जयपुर : शहर में 26 सितम्बर को होने वाले REET भर्ती परीक्षा में व्यवस्थाएं बनाए रखने और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए व्यापारियों संग जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बैठक की। कलेक्टर ने बैठक में व्यापारियों से 26 सितम्बर को शहर के तमाम बाजारों को बंद रखने और जयपुर में परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों के लिए मदद का आह्वान किया। इस पर व्यापारियों ने कलेक्टर को स्वेच्छिक बाजार बंद रखने का आश्वासन दिया। हालांकि इस दौरान व्यापारियों ने प्रशासन से जयपुर शहर में शराब की दुकानों को भी बंद रखवाने की मांग रखी।
जयपुर व्यापार महासंघ, राजापार्क व्यापार मंडल, वैशाली नगर और चारदीवारी के तमाम बाजारों के व्यापार मण्डल के पदाधिकारी इस बैठक में पहुंचे। व्यापारियों ने कहा कि शराब की दुकानें बंद रखवाने के पीछे कारण शांतिपूर्ण माहौल को बनाए रखना है। व्यापारियों का तर्क था कि प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स आएंगे और उनमें से कुछ परीक्षा देने के बाद अगर शराब का सेवन करके यात्रा करेंगे या धर्मशालाओं में ठहरेंगे तो वहां माहौल खराब हाे सकता है। इसलिए मेडिकल, परचूनी, सब्जियों और अन्य जरूरत की दुकानों को छोड़कर शेष सभी दुकानें बंद रहनी चाहिए, तभी व्यवस्था अच्छी रहेगी।
सुलभ शौचालयों को रिपेयर करवाए
जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि हमने जयपुर के सभी व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को मैसेज कर दिया है कि वह 26 सितम्बर के दिन जरूरी सेवाएं से जुड़ी दुकानों को छोड़कर शेष बाजार बंद रखने की अपील की है। उन्होंने बताया कि हमने बैठक में एक सुझाव शहर के सुलभ शौचालयों को लेकर दिया है। शहर में कई सुलभ शौचालय बंद पड़े है और कई टूट रहे है। उन शौचालयों को खुलवाने, रिपेयर करवाने और उनकी अच्छे से साफ-सफाई करवाने की मांग रखी है। ताकि एग्जाम देने आने वाले बच्चों और उनके साथ आने वाले परिजनों को टॉयलेट या शौच के लिए परेशान न होना पड़े।
शहर को 24 कलस्टर में बांटा
REET एग्जाम पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुर शहर को 24 कलस्टर में बना दिया। इन कलस्टर में जयपुर नगर निगम और जयपुर जेडीए के जोन उपायुक्तों और उनके संग एसीपी की ड्यूटी लगाई है। ये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में इंदिरा रसोई में खाने की व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, समाज सेवियों की तरफ से स्टूडेंट्स के लिए की जाने वाली चाय-पानी की व्यवस्था के लिए उचित जगह उपलब्ध करवाने, बस स्टेण्ड से परीक्षा सेंटर्स तक आने-जाने के लिए चलने वाले लोकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की मॉनिटरिंग करने समेत अन्य व्यवस्थाएं करेंगे। इसके अलावा अभ्यर्थियों के लिए ठहरने की व्यवस्था शहर में कहां-कहां होगी इसकी सूची तैयार करके इनके कॉन्टेक्ट नंबर सार्वजनिक करेंगे।