जयपुर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट करके रीट भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने की मांग की है। सांसद ने विगत दिनों एसआई व नीट परीक्षा में बसों की अव्यवस्थाओं के कारण अभ्यर्थियो को हुई असुविधा का हवाला देते हुए कहा कि स्वयं सीएम को परिवहन विभाग को निर्देशीत करके सरकार के स्तर से ओर अधिक अतिरिक्त बसे लगाने की मांग की है।
हाल ही में नीट,SI भर्ती परीक्षा में जिस तरह अव्यवस्था का आलम नजर आया वैसी पुनरावर्ती नही हो उसके लिए स्वयं सीएम @ashokgehlot51 जी को रोडवेज प्रबंधन व परिवहन विभाग को निर्देश देने की जरूरत है
2/1@RajCMO @RLPINDIAorg— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) September 22, 2021