जयपुर/नागौर: RLP संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को जयपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय के राजस्थान रीजन के आरओ आलोक दीपांकर से पूर्व में सांसद की मांग पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा नागौर शहर से बीकानेर की तरफ जाने राष्ट्रीय राजमार्ग पर वीभिन्न सरकारी कार्यालयों,जिला अस्पताल,हवाई पट्टी व ओद्योगिक क्षेत्र आदि को देखते हुए 6.2 किलोमीटर फॉर लेन सड़क मय डिवाइडर व रोड़ लाइट आदि के कार्यो की वितीय स्वीकृति जल्द से जल्द जारी करने को लेकर चर्चा की।
यह था मामला
बीकानेर रेलवे क्रॉसिंग के पास मोड़ से बीकानेर की तरफ 6.2 किलोमीटर फोरलेन सड़क मय डिवाइडर बनाने के लिए सांसद के निर्देश के बाद विभाग ने 18 करोड़ से अधिक राशि का तकमीना बनाकर दिया जिस पर सांसद ने तकमिने के साथ मंत्री गडकरी को प्रस्ताव भेजा जिस पर 18 दिसम्बर 2020 को राजस्थान से जुड़ी वीभिन्न परियोजनाओं के लोकापर्ण के दौरान केंद्रीय सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद का नाम लेते हुए उनकी मांग के क्रम में स्वीकृती करने की घोषणा की थी परन्तु विभागीय बजट जारी होने में देरी के बाद सांसद ने पुनः हाल ही के दिनों में केंद्रीय मंत्री गडकरी से दूरभाष पर वार्ता की जिस पर मंत्रालय ने अधिकारियों को सांसद की मांग के अनुसार प्रस्ताव पर चर्चा करने के निर्देश दिए ,गौरलतब है कि सांसद उक्त मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात भी संसद के मानसून सत्र के दौरान की थी वही लोकसभा मे भी मामले को उठाया था।
इन सड़कों के सन्दर्भ में भी हुई चर्चा
सांसद ने आरओ आलोक दीपांकर के साथ की चर्चा में नागौर शहर में मानासर व बीकानेर फाटक पर बन रहे आरओबी के लंबित कार्यो को जल्द से जल्द करवाने को लेकर, विजय वल्लभ चौक से मुंडवा तिराहा होते हुए मानासर फाटक तक फॉर लेन सड़क मय डिवाइडर बनाने व बीकानेर से नागौर की तरफ आने वाले राजमार्ग को लाडनू की तरफ जाने वाले राजमार्ग से जोड़ने आदि मुद्दों पर चर्चा की। सांसद ने कहा की राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े कई विकास कार्यो व सड़को के दुरुस्तीकरण को लेकर वो लगातार प्रयासरत है और इन सब कार्यो की स्वीकृतियां जल्द ही जिले को मिलेगी।