जयपुर : जिले के अधिकांश हिस्सों सहित बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश होने से 24 घंटे में ही बीसलपुर बांध में 10 cm पानी की आवक हुई है। इसके साथ अब बांध में पेयजल आपूर्ति के पर्याप्त पानी की आवक की उम्मीद जगी है। जिले में ही नहीं प्रदेश के बड़े बांधों के शुमार बीसलपुर बांध टोंक सहित जयपुर, अजमेर जिलों की लाइफ लाइन है। इस बांध पर इन तीनों जिलों की करीब 50 लाख की आबादी निर्भर है। इसके लिए रोजाना बीसलपुर बांध से करीब 900 एमएलडी पानी दिया जाता है, लेकिन बांध में पानी की कमी के कारण अभी रोजाना 25-30 एमएलडी पानी की कटौती की जा रही है। इस बीच 2 दिन से बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया भीलवाड़ा में हो रही तेज बारिश से बांध के पानी की आवक बढ़ने लगी है। सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटे में बीसलपुर बांध में 10 सेमी पानी की आवक हुई है। जो इस सीजन में एक दिन में सबसे अधिक आवक है।
बारिश कम होने से पानी की आवक कम
इस साल बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश कम होने से पानी की आवक काफी कम हुई है। जून 2021 में बांध में पानी का न्यूनतम स्तर 309.36 आरएल मीटर था। अभी तक हुई बारिश के बाद यह बढ़कर हाईएस्ट 310.82 आरएल मीटर तक रहा था। जो अभी 310.73 आरएल मीटर पर पहुंच गया है। यह आंकड़ा भी पिछले दो दिनों से थोड़ा सुधार है। दो दिन पहले तो आंकड़ा करीब 310.60 आरएल मीटर ही था। रोजाना एक सेमी पानी पेयजल में जा रहा है। अभी त्रिवेणी का गेज 3.50 मीटर चल रहा है।
