बांसवाड़ा : विप्र फाउंडेशन के तत्वाधान में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस तक वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम के अंतर्गत गोवर्धन गौशाला तलवाड़ा परिसर में औषधिय और पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप वन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत और विशिष्ट अतिथि उप प्रधान पंचायत समिति तलवाड़ा माधुरी त्रिवेदी ,कृष्ण लाल जोशी लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट के अध्यक्ष, भगीरथ व्यास पेंशनर समाज अधयक ,नरेश त्रिवेदी पूर्व DEO थे। मुख्य मार्ग दर्शक के रुप मे गोवर्धंन गौशाला तलवाडा के अध्यक्ष जयंत द्विवेदी थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा के जिला अध्यक्ष योगेश जोशी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चार से दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया तत्पश्चात तहसील अध्यक्ष नवनीत त्रिवेदी,ब्रजमोहन त्रिवेदी,योगेशजी त्रिवेदी,उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ,अमित शुक्ला ने अतिथि को उपरणा ओढाकर स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन तलवाड़ा विप्र इकाई अध्यक्ष हरिशंकर त्रिवेदी ने दिया। मुख्य अतिथि हरिकिशन सारस्वत ने विप्र फाउंडेशन के कार्यो की प्रशंसा की और इसकी तुलना गीता के निष्काम कर्म के उपदेश की सार्थकता से की।

मुख्य अतिथी ने अपने उद्बोधन मे विप्र समाज को सर्व समाज का हितेशी ओर मार्ग दर्शक बताते हुए उस अनुसार आचरण का सन्देश दिया। योगेश जोशी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि विप्र समाज की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गई है और सर्व समाज के लिये अपने सत कर्मो से अपनी प्रतिष्ठा में अभिवृद्धि की है।

कार्यक्रम के अंत मे गौशाला परिसर में औषधीय पौधे आवला, बहेडा,गुलमोहर,सहित अन्य का पौधरोपण किया गया ।कार्यक्रम का संचालन इकाई अध्यक्ष हरिवंश शरण त्रिवेदी ने किया और आभार रमेश व्यास ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में कमल शुक्ला, कमलेश जानी, दिनेश व्यास, दिनेश त्रिवेदी, कांतिलाल व्यास, विप्र संरक्षक ललित कुमार जोशी उपस्थित थे।
