टोक्यो ओलिंपिक का समापन : बजरंग पूनिया ने की भारतीय दल की अगुवाई, 339 इवेंट्स में 11000 एथलीट्स हुए शामिल

स्पोर्ट्स/टोक्यो : कोरोना महामारी की चुनौतियों के साथ 23 जुलाई को शुरू हुए इस इवेंट का आज सफल समापन हुआ। टोक्यो ओलिंपिक 2020 के समापन की औपचारिक घोषणा इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने की। अब अगला ओलिंपिक 2024 में पेरिस में होगा। टोक्यो में करीब 11 हजार एथलीट्स ने 339 इवेंट्स में हिस्सा लिया।

टोक्यो ओलिंपिक के समापन समारोह में बजरंग पूनिया भारत के ध्वजवाहक बने। भारत इस ओलिंपिक में 7 मेडल के साथ 48वें स्थान पर रहा, जो उसका ओलिंपिक इतिहास में सबसे शानदार प्रदर्शन है। भारत की ओर से जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और रेसलर रवि दहिया ने सिल्वर मेडल दिलाया। वहीं शटलर पीवी सिंधु, रेसलर बजरंग पूनिया, बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन और पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

टोक्यो ओलिंपिक का समापन : बजरंग पूनिया ने की भारतीय दल की अगुवाई, 339 इवेंट्स में 11000 एथलीट्स हुए शामिल | Tokyo Olympics concludes: Bajrang Punia leads the Indian contingent, 11000 athletes participated in 339 events

बजरंग पूनिया ने भारतीय दल की अगुवाई की

क्लोजिंग सेरेमनी में बजरंग पूनिया ने भारतीय दल की अगुवाई की। बजरंग ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। जब ओपनिंग सेरेमनी होता है तो सभी एथलीट अपने झंडे के साथ चलते हैं। पर क्लोजिंग सेरेमनी में सभी देशों की सीमाएं खत्म हो जाती हैं। दुनियाभर के एथलीट एकसाथ एक धुन में चलते हैं और मोमेंट को एंजॉय करते हैं।

Tokyo Olympics concludes: Bajrang Punia leads the Indian contingent, 11000 athletes participated in 339 events

एफिल टावर पर ओलिंपिक ध्वज फहराया गया

समापन समारोह में टोक्यो के गवर्नर युरिको कोइके और IOC के अध्यक्ष थॉमस बाक ने ओलिंपिक ध्वज को पेरिस की मेयर एनी हिडाल्गो को सौंपा। पेरिस में ही अगला 2024 पेरिस ओलिंपिक होना है। इस दौरान एफिल टावर पर ओलिंपिक ध्वज भी फहराया गया।

Tokyo Olympics concludes: Bajrang Punia leads the Indian contingent, 11000 athletes participated in 339 events टोक्यो ओलिंपिक का समापन : बजरंग पूनिया ने की भारतीय दल की अगुवाई, 339 इवेंट्स में 11000 एथलीट्स हुए शामिल

अमेरिका मेडल्स टैली में टॉप पर रहा

सेरेमनी में सभी एथलीट्स ने लोगों को ‘स्ट्रॉन्ग टुगेदर’ का मैसेज भी दिया। अलग-अलग इवेंट में कुल 340 गोल्ड मेडल, 338 सिल्वर और 402 ब्रॉन्ज खिलाड़ियों ने जीते। टोक्यो ओलिंपिक 2020 में अमेरिका ने 39 गोल्ड, 41 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज समेत कुल 113 मेडल अपने नाम किए। जबकि चाइना ने 28 गोल्ड, 32 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज सहित कुल 88 मेडल हासिल किए।

Tokyo Olympics concludes: Bajrang Punia leads the Indian contingent, 11000 athletes participated in 339 events

टोक्यो ओलिंपिक के अध्यक्ष ने जज्बे की प्रशंसा की

टोक्यो 2020 के अध्यक्ष सेको हाशिमोटो ने कहा कि ओलिंपिक खेलों से कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का कोई संबंध नहीं था। ओलिंपिक के बाद अब टोक्यो में पैरालिंपिक गेम्स भी खेले जाएंगे। हाशिमोटो ने कहा कि इसका फैसला सही समय पर किया जाएगा। पैरालिंपिक 24 अगस्त से 5 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे।

Tokyo Olympics concludes: Bajrang Punia leads the Indian contingent, 11000 athletes participated in 339 events

ओपनिंग सेरेमनी में मनप्रीत और मेरीकॉम ध्वजवाहक रहे

ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम ने भारत का ध्वज थामा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *