कोटा में छत्रपति शिवाजी पार्क का हुआ लोकार्पण, पर्यटन क्षेत्र को मिली नई सौगात

कोटा में छत्रपति शिवाजी पार्क का हुआ लोकार्पण, पर्यटन क्षेत्र को मिली नई सौगात

कोटा: यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को डीसीएम ,कंसुआ सहित आसपास के करीब डेढ़ लाख लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र छत्रपति शिवाजी पार्क का लोकार्पण कर कोटा शहर में पर्यटन के क्षेत्र को एक नई सौगात दी है। उद्योग नगर थाने के पास दायी मुख्य नहर एवं डी.सी.एम. रोड के बीच 4.50 हेक्टेयर क्षेत्र में यूआईटी द्वारा बड़े पार्क का निर्माण किया गया है।

छत्रपति शिवाजी पार्क में बाउंड्रीवाल, भव्य प्रवेश द्वार, पाथे-वे, एम्पीथियेटर, कैफेटेरिया, चिल्ड्रन प्ले जोन, कलात्मक छतरियां लॉन, प्लान्टर, पार्किंग जोन, टॉयलेट ब्लॉक, डेकोरेटिव लाईट्स एवं इलेक्ट्रिक रूम, प्रशासनिक भवन आदि का निर्माण कार्य किया गया है तथा मुख्य द्वार पर छत्रपति शिवाजी की गन मेटल से निर्मित भव्य मूर्ति स्थापित की गई है, जिसकी ऊंचाई 14 फीट है।

पार्क में दो दिन मंगलवार और बुधवार को एंट्री फ्री रहेगी। इसके बाद एंट्री फीस ली जाएगी। हालांकि अभी रेट तय नहीं की गयी है। कोटा के साथ साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगा। आगामी समय में ये प्रे वेडिंग शूट का बेस्ट डेस्टिनेशन बनकर उभरेगा। पार्क के लोकार्पण के मौके पर कलेक्टर हरिमोहन मीणा, नगर विकास न्यास के विशेष अधिकारी आरडी मीणा, न्यास सचिव राजेश जोशी, मेयर राजीव भारती, समेत कई लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *