धौलपुर। विप्र फाउंडेशन युवा मंच धौलपुर इकाई द्वारा पूर्वजों के नाम पर पौधे गोद लेने का कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें विप्र बन्धु बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। विप्र फाउंडेशन युवा जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन युवा मंच द्वारा लगभग 9 किस्मों के 1100 पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया है जिसके तहत धौलपुर के विभिन्न पार्क, राजाखेड़ा बाईपास, ओंड़ेला रोड, बाड़ी, बसेड़ी, सैंपऊ, बसई नवाब, मरैना, मांगरोल सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर ट्री गार्ड सहित पौधारोपण किया गया है।
सभी पौधों को दो माह पहले लगाया गया था ताकि उनकी अच्छे से देखभाल कर सकें, दो माह परवरिश करने के बाद अब सभी पौधे अपनी जड़ें जमा चुके हैं और आगे चलकर वर्षों तक अपनी शीतल छांव बिखरेंगे। विप्र फाउंडेशन युवा मंच की ओर से उन्होंने अपील की कि पितृ पक्ष में अपने पूर्वजों के नाम एक एक पौधा जरूर गोद ले।

