जयपुर। कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी के राज्य विधानसभा से इस्तीफे को लेकर खबर आई है। राजस्थान विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया एवं कार्य संचालन संबंधी नियमावली के नियम 173( 3 )के परिप्रेक्ष्य में विधायक हेमाराम चौधरी को लॉकडाउन समाप्त होने के पश्चात सात दिवस की समय अवधि में पूर्व सूचित कर विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष व्यक्तिश: उपस्थित होना पड़ेगा। विधानसभा सचिवालय ने हेमाराम को यह जानकारी देते हुए एक पत्र भी प्रेषित किया है।
आपको बता दे कि पायलट समर्थक विधायक हेमाराम ने अपने क्षेत्र में काम नहीं होने की नाराजगी जताते हुए विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। हेमाराम ने अपना इस्तीफा डाक व मेल से भेजा था जिसे अभी स्वीकार नहीं किया गया है। उन्हें व्यक्तिगत उपस्थित होने को कहा गया है। हालांकि कांग्रेस के आलानेताओं की समझाइश के बाद हेमाराम के स्वर थोड़े नरम पड़े हैं।
प्रियंका की भी हेमाराम से हुई बात?
कांग्रेस विधायक हेमाराम से पिछले दिनों कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बात की बताई और उन्हें समझाया कि उनकी कोई भी शिकायत हो तो वे पार्टी के उचित मंच पर उठाए। प्रियंका गांधी से हुई इस बात की हेमाराम के निकट जानकारों ने पुष्टि भी की। बताते है कि आलाकमान तथा सचिन पायलट की समझाइश के बाद ही हेमाराम के स्वर नरम पड़े। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भी इसके लिए प्रयास किए।
हेमाराम की मांग मानी, धरना समाप्त
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और गुड़मालानी विधायक हेमाराम चौधरी का धरना सोमवार को तीसरे दिन कंपनी से हुए समझौते के बाद समाप्त हो गया। केयर्न वेदातां की कंपनी रागेश्वरी गैस टर्मिनल (आरजीटी) ने विधायक की छह मांगों पर सहमति जता दी। जिसके बाद उन्होंने धरना खत्म कर दिया। उल्लेखनीय है कि कोरोना वैश्विक महामारी की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए गुडामालानी में अत्याधुनिक सुविधा से युक्त अस्पताल का निर्माण करवाने व युवाओं को रोजगार की प्रमुख मांगों को लेकर शनिवार से कंपनी के गेट पर धरना दहे रहे थे। उनका आरोप था कि कंपनी अपने सीएसआर फंड के तहत क्षेत्र का विकास नहीं कर रही है।

इन मांगो पर बनी सहमति
1. सीएचसी गुड़ामालानी में एक्सरे और सोनोग्राफी मशीनें कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी।
2 सीएचसी की बिल्डिंग अपग्रेड की जाएगी और ऑपरेशन थियेटर, ICU और CCU (Child Care Unit) वार्डों में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
3. चार स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम जिसमें (शिशु रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक (हड्डी रोग), गॉयनोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) की सेवाओं दी जाएंगी
4. कंपनी द्वारा CHC गुड़ामालानी के लिए नियमित सेवा के रूप में दो मेडिकल एम्बुलेंस की सुविधा दी गई है।
5. स्थानीय रोजगार के लिए अप्रशिक्षित और अर्द्ध प्रशिक्षित लोगों को कंपनी में नौकरी उपलब्धता के आधार पर दी जाएगी।
6. कंपनी में कार्यरत संबंधित सहयोगी कंपनियों की लिस्ट उपलब्ध करवा दी जाएगी।
