चितौड़गढ़ व नागौर कलेक्टर फिर बदले
जयपुर। राज्य सरकार ने दो दिन पूर्व किये 52 आईएएस अधिकारियों के तबादला सूची में परिवर्तन करते हुए अरविंद पोसवाल का नागौर जिला कलेक्टर पद से तबादला निरस्त करते उन्हें अब चितौड़गढ़ लगाया है, जबकि चितौड़गढ़ स्थानांतरित किये पीयूष सामरिया को नागौर भेजा है।
