चंडीगढ़ : जालंधर में कांग्रेस की पंजाब फतेह रैली शुरू हुई। जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि अगर पंजाब जानना चाहता है तो कांग्रेस पंजाब में सीएम चेहरे का ऐलान करेगी। इस बारे में वह कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। राहुल ने कहा कि नवजोत सिद्धू और सीएम चरणजीत चन्नी ने मुझे कहा कि दोनों में से जो भी लीड करेगा, दूसरा उसकी पूरी मदद करेगा। इससे मुझे बहुत खुशी हुई। रैली में पहले नवजोत सिद्धू ने सीएम चेहरा बताने की मांग की। इसके बाद सीएम चरणजीत चन्नी ने भी लड़ाई खत्म करने के लिए सीएम चेहरे की घोषणा करने की मांग कर डाली। जिसके बाद राहुल ने भरोसा दिया कि पंजाब में सीएम चेहरे के साथ चुनाव लड़ेंगे।
CM चन्नी ने मांगे 5 साल
CM चरणजीत चन्नी ने कहा कि मुझे 111 दिन मिले। न मैं सोया और न किसी को सोने दिया। सीएम चन्नी ने कहा कि अगर पार्टी को उनका काम पसंद आया तो मुझे पूरे 5 साल भी दो। नवजोत सिद्धू को कहा कि बाहर वालों को मौका न दो कि वह हम पर सवाल उठाएं कि कोई लड़ाई है। मैं किसी पद के लिए अपनी पार्टी और पंजाब को नुकसान नहीं पहुंचा सकता।
सिद्धू बोले- दर्शनी घोड़ा न बना देना, फैसले लेने की ताकत देना
रैली को संबोधित करते हुए नवजोत सिद्धू ने राहुल गांधी को कहा पंजाब के लोगों के 3 सवाल हैं। वह पूछ रहे हैं कि इस कीचड़ से हमे कौन निकालेगा?। दूसरा सवाल कि वह कैसे निकालेगा?, उसके पास कौन सा एजेंडा या रोडमैप है?। सिद्धू ने तीसरा सबसे बड़ा सवाल सीएम चेहरे को लेकर पूछा। सिद्धू ने पूछा कि सीएम का चेहरा कौन होगा। अगर इसका जवाब मिला तो पंजाब में 70 सीटों के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी। सिद्धू ने कहा कि उन्हें दर्शनी घोड़ा न बना देना। मुझे फैसले लेने की ताकत देना।