नई दिल्ली: पेगासस जासूसी मामले के खुलासे के बाद से ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर ताबड़तोड़ हमले कर रही हैं। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 25 जुलाई को दिल्ली दौरे पर जा रही हैं। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगी। ममता ने गुरुवार को खुद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलने का वक्त मिल गया है। ममता ने कहा, मैं 2-3 दिन के लिए दिल्ली जाऊंगी।
अगर राष्ट्रपति से वक्त मिला तो उनसे मुलाकात करूंगी। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि बंगाल की सीएम की मुलाकात किस दिन या किस समय पीएम मोदी से होगी। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच यह पहली वन टू वन मुलाकात होगी।
विपक्ष को BJP के खिलाफ एकजुट करना
ममता के दिल्ली दौरे को राष्ट्रीय राजनीति में उनका कद बढ़ाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। साथ ही माना जा रहा है कि ममता बंटे हुए विपक्ष को BJP के खिलाफ एकजुट करना चाहती हैं। हाल ही में हुए बंगाल चुनाव में BJP के खिलाफ तृणमूल की जीत को देखते हुए भी ममता के दिल्ली दौरे को लेकर चर्चाएं तेज हैं।
बता दें कि सीएम 25 जुलाई को दोपहर तीन बजे कोलकाता से दिल्ली के लिए रवाना होंगी। सीएम 30 जुलाई को कोलकाता लौट आएंगी। इसी दौरान उनकी नेताओं के साथ बैठक होंगी। वह संसद भी जाएंगी। वहां भी नेताओं से मुलाकात करेंगी।
पेगासस मामले पर केंद्र सरकार को घेरा
ममता बनर्जी ने हाल ही में उजागर हुए पेगासस जासूसी मामले में भी केंद्र सरकार पर लगातार हमले किये हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि वह पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल करके नेताओं, कार्यकर्ताओं, पत्रकारों आदि को निशाना बनाने वाले कथित जासूसी प्रकरण का संज्ञान ले। इसके अलावा ममता बनर्जी पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम और कोविड प्रबंधन को लेकर भी हाल के दिनों में केंद्र सरकार के खिलाफ खुलकर हमले बोलती रही हैं।
