कोरोना पर सीधे DM के साथ संवाद करेंगे PM Modi

PM Narendra Modi will deliver a message to the nation at 5 pm today

नई दिल्ली : देश भर में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आगामी 20 मई को एक बड़ी बैठक में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पीएम कोरोना से ज्यादा प्रभावित जिलों के DM से चर्चा करेंगे। यह पहली बार होगा कि पीएम सीधे तौर पर राज्यों के जिलाधिकारियों से चर्चा करेंगे।

10 राज्यों के 54 जिलाधिकारियों के साथ चर्चा
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी (PM Modi) 20 मई को 10 राज्यों के 54 जिलाधिकारियों (DM) से चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि ये वे जिले हैं जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। बैठक के पहले दौर में 20 मई को उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पुड्डुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, केरल और हरियाणा के जिलाधिकारी शामिल होंगे। इसके बाद आगे भी बाकी बचे जिलाधिकारियों से पीएम की बातचीत होगी। बताया जा रहा है कि बैठक में जिलों में कोरोना के हालात की होगी। वहीं समीक्षा साथ ही वैक्सीन के प्रोसेस को बढ़ाने पर चर्चा होगी।

विपक्ष की पीएम मोदी को चिट्ठी

इससे पहले देश में कोरोना महामारी के विकराल संकट और लड़खड़ाती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बीच लगभग सभी बड़ी विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री के नाम एक ओपन लेटर लिखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ये खुला पत्र 12 प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने लिखा है। इस लेटर में विपक्ष ने फ्री वैक्सीनेशन, सेंट्रल विस्टा प्रोग्राम को बंद कर उसका पैसा स्वास्थ्य सुविधाओं पर लगाने, बेरोजगारों के लिए 6 हजार रुपये प्रति महीने देने और कृषि कानूनों को रद्द करने जैसी 9 मांगें की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *