नई दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने एक ट्वीट से अपने फैन को खुश कर दिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर @dextrocardiac नाम की एक यूजर आईडी ने अपने दोस्तों से बात करते हुए इच्छा जाहिर की थी कि प्रधानमंत्री उसे जन्मदिन की शुभकामनाए दें। इसके लिए यूजर ने अपने फ्रेंड से रिक्वेस्ट भी की। बाद में यही रिक्वेस्ट पीएम तक पहुँची और उन्होंने यूजर को जन्मदिन पर विशेष शुभकामना दी।
Happy Birthday @Dextrocardiac1 ???#DextroDiwas
— Ajit Datta (@ajitdatta) July 6, 2021
ट्विटर पर यूजर ने अपने दोस्त से मजाक मजाक में ये बात कही थी कि वो पीएम मोदी से कहे कि उसे वह बर्थडे विश करे। लेकिन कुछ देर में ये मजाक सच हो गया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा, “हैप्पी बर्थडे या जैसा कि आप बता रहे हैं डेक्सट्रोदिवस….”
Happy Birthday…or as you are describing it – Dextrodiwas… 🙂
Have a great year ahead. https://t.co/X0Z5DrdMQ1
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2021
इस ट्वीट के बाद तो जैसे फैन के पाँव जमीन पर टिके ही नहीं। यूजर ने खुशी खुशी में ट्वीट शेयर करते हुए खुद को सबसे ज्यादा खुशकिस्तमत जिंदा इंसान बताया।
I’m the luckiest human alive guys ✨✨✨✨https://t.co/cXtVskTzx5
— Dextro (@Dextrocardiac1) July 6, 2021
यूजर ने कहा, “मै सातवें आसमान पर हूँ। अब भी खुद को चुटकी काट रही हूँ कि मुझे प्रधानमंत्री ने शुभकामना दी, साथ ही उन्होंने इसे डेक्स्ट्रोदिवस कहा, बिलकुल अविश्वसनीय।” बता दें कि यूजर एक 25 वर्षीय डॉक्टर हैं जो सरकारी अस्पताल में काम करती हैं।
