नई दिल्ली : अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले करने वाला आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर भारत में हमला कर सकता है। इसके लिए उसने-अपने कर्नाटक और कश्मीर में मौजूद आतंकियों से संपर्क भी साधा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इस बात का अलर्ट जारी किया है। हाल ही में आईएस के पकड़े गए कथित आतंकियों ने भी पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि वे पाकिस्तान अफगानिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में थे।
आईएसकेपी खूनी साजिश की तैयारी रच रहा है
अफगानिस्तान में आत्मघाती धमाके करने वाला आईएसकेपी अब आईएसआई के इशारे पर एक और खूनी साजिश की तैयारी रच रहा है और इस तैयारी के लिए उसने भारत में मौजूद अपने आतंकियों से संपर्क भी किया है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बातचीत के दौरान आईएस के आकाओं ने अपने भारतीय संपर्को से यह भी कहा कि वे लोग विस्फोटक और छोटे हथियार खरीद ले और इसके लिए उन्हें पूरा फंड मुहैया कराया जायेगा।
