पीएम मोदी ने किया सरदारधाम भवन का लोकार्पण, 9/11 बरसी पर कहा – याद रखना होगा आतंकी घटनाओं का सबक

जल

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद में सरदारधाम भवन (Sardardham Bhavan) का लोकार्पण किया। सरदारधाम भवन बेहतर नौकरी की इच्छा रखने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के लड़कियों और लड़कों को छात्रावास की सुविधा मुहैया करवाएगा। पाटीदार समाज द्वारा बनाया गया यह कॉम्प्लेक्स छात्रों को उचित दर पर ट्रेनिंग, बोर्डिंग, लॉज की सुविधाएं प्रदान करेगा। भवन लोकार्पण कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले का भी जिक्र किया।

सरदारधाम फेज- II गर्ल्स हॉस्टल का किया भूमि पूजन

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 11 बजे सरदारधाम फेज- II गर्ल्स हॉस्टल का भूमि पूजन भी किया। कार्यक्रम के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहे। पीएमओ ने बताया कि सरदारधाम शैक्षिक और सामाजिक परिवर्तन, समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है।

पीएम मोदी ने सरदारधाम भवन का लोकार्पण करते हुए कहा, ”किसी भी शुभ काम से पहले हमारे यहां गणेश पूजन की परंपरा है और शौभाग्य से सरदारधाम भवन का श्रीगणेश भी गणेश पूजन के पवित्र त्योहार के अवसर पर हो रहा है।” पीएम मोदी ने शिकागो में दिए गए स्वामी विवेकानंद के भाषण को याद करते हुए कहा कि आज के ही दिन 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद का आयोजन हुआ था। आज के ही दिन स्वामी विवेकानंद ने वैश्विक मंच पर खड़े होकर दुनिया को भारत के मानवीय मूल्यों से परिचित करवाया था।

याद रखना होगा आतंकी घटनाओं का सबक

इसी दिन अमेरिका में 20 साल पहले हुए 9/11 आतंकी हमले की बरसी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें इन आतंकी घटनाओं के सबक को याद रखना होगा और साथ ही मानवीय मूल्यों के लिए पूरी आस्था के साथ प्रयास भी करते रहना होगा। मालूम हो कि आज के दिन ही 20 साल पहले अल-कायदा ने अमेरिका में सबसे वीभत्स आतंकी हमले को अंजाम दिया था, जिसमें तकरीबन 3 हजार लोगों की जान चली गई थी।

लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, ”आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तब देश ने सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास का मंत्र दिया है। गुजरात तो अतीत से लेकर आजतक साझा प्रयासों की धरती रही है। आजादी की लड़ाई में गांधीजी ने यहीं से दांडी मार्च की शुरुआत की थी। इसी तरह खेड़ा आंदोलन में सरदार पटेल के नेतृत्व में किसान, नौजवान, गरीब की एकजुटता ने अंग्रेजी हुकूमतों को झुकने पर मजबूर कर दिया था।”

पीएम मोदी ने किया सरदारधाम भवन का लोकार्पण, 9/11 बरसी पर कहा - याद रखना होगा आतंकी घटनाओं का सबक

200 करोड़ की अनुमानित लागत से पूरा हुआ निर्माण

सरदारधाम भवन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अहमदाबाद में पहले चरण का निर्माण 200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरा किया गया है। यह अहमदाबाद-गांधीनगर सीमा क्षेत्र में वैष्णोदेवी सर्कल के पास 11,672 वर्ग फुट के क्षेत्र में बनाया गया है। कॉम्प्लेक्स के परिसर में आधुनिक सुविधाओं के साथ छात्रों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। गर्ल्स हॉस्टल 2,000 लड़कियों को ठहरने की सुविधा प्रदान करेगा। सरदारधाम में 1,600 छात्रों के लिए आवासीय सुविधाएं, 1,000 कंप्यूटर सिस्टम के साथ ई-लाइब्रेरी, उच्च तकनीक वाली कक्षाएं, जिम, ऑडिटोरियम, हॉल, 50 लग्जरी कमरे आदि जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *