अब खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन का भाई आया, RT-PCR टेस्ट से भी नहीं आ रहा पकड़ में

अब खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन का भाई आया, RT-PCR टेस्ट से भी नहीं आ रहा पकड़ में

नई दिल्ली: अब ओमिक्रॉन के तेजी से फैल रहे एक नए सब-स्ट्रेन (BA.2) ने दुनिया की नींद उड़ा दी है। ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट से इसलिए भी ज्यादा खतरा है, क्योंकि RT-PCR टेस्ट भी इसे पकड़ नहीं पा रहे हैं।

अब तक ये नया सब-वैरिएंट दुनिया के भारत समेत 40 देशों में दस्तक दे चुका है और माना जा रहा है कि ये वैरिएंट बहुत तेजी से दुनिया के बाकी देशों में भी फैल सकता है।
कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन के एक नए सब वैरिएंट BA.2 की पहचान की गई है। इसे ‘स्टेल्थ ओमिक्रॉन’ कहा जा रहा है। ये नया सब वैरिएंट ओमिक्रॉन के बाकी स्ट्रेन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहा है। कुछ एक्सपर्ट इसे कोरोना का नया वैरिएंट और कुछ ‘ओमिक्रॉन का भाई’ बता रहे हैं।

‘स्टेल्थ ओमिक्रॉन’ कहे जा रहे इस सब वैरिएंट के केस भारत समेत दुनिया के 40 देशों में पाए जा चुके हैं। ‘स्टेल्थ ओमिक्रॉन’ को पहले के स्ट्रेन से भी ज्यादा तेजी से फैलने वाला माना जा रहा है और इससे दुनिया में कोरोना की और भी भयावह लहर आने का खतरा पैदा हो गया है।

दुनिया भर के हेल्थ एक्सपर्ट और वैज्ञानिक ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट या ‘स्टेल्थ ओमिक्रॉन’ की जांच में जुट गए हैं। कोरोना का ये नया सब-वैरिएंट यूरोप के बाद अब एशियाई देशों में भी तेजी से फैल रहा है।
अभी ये नहीं पता चल पाया है कि ‘स्टेल्थ ओमिक्रॉन’ का पहला केस दुनिया में कहां मिला था।

जिन देशों में कोरोना के नए सब वैरिएंट के केस मिले हैं, उनमें भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, डेनमार्क, जर्मनी, फ्रांस, नॉर्वे, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर जैसे देश शामिल हैं।

देश में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से पहली बार किसी सरकारी संस्था ने माना है कि कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है।

देश में जीनोम सीक्वेंसिंग की स्टडी और निगरानी करने वाले सरकारी फोरम इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने रविवार को कहा कि देश में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है।
INSACOG ने चेताया है कि नए सब-वैरिएंट के मिलने के बाद अब S जीन ड्रॉप आउट आधारित स्क्रीनिंग से कई ‘’फाल्स निगेटिव’’ रिजल्ट मिलने की संभावना बहुत बढ़ गई है।

‘’फाल्स निगेटिव’’ रिजल्ट का मतलब है कि निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट टेस्ट किए गए सैंपल की सही स्थिति नहीं बता पाई है और निगेटिव रिजल्ट के बावजूद वास्तव में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो सकता है।
INSACOG के मुताबिक, देश के बड़े महानगरों- दिल्ली, मुंबई में ओमिक्रॉन डोमिनेंट वैरिएंट बन गया है।
कोलकाता के 80% नए केस में ओमिक्रॉन का नया सब वैरिएंट या ‘स्टेल्थ ओमिक्रॉन’ पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *