नई दिल्ली : भारत ने तालिबान से औपचारिक बातचीत शुरू कर दी है। मंगलवार तड़के तक अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से पूरी तरह वापसी हो चुकी है और भारत ने उसके बाद ही तालिबान से आधिकारिक स्तर पर बातचीत शुरू कर दी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल की मंगलवार को दोहा में तालिबान के नेताओं से मुलाकात हुई है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंटन ने कहा है अमेरिका कतर की राजधानी दोहा से ही अफगानिस्तान के मामलों को देखेगा और भारत भी अभी ऐसा ही करता दिख रहा है।
दोहा में भारतीय दूतावास में हुई मुलाकात
भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि मंगलवार को भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने कतर की राजधानी दोहा स्थित तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई से मुलाकात की। ये मुलाकात तालिबान के अनुरोध पर दोहा स्थित भारतीय दूतावास में हुई।”
Press Release on the Meeting in Doha.
Link : https://t.co/oyWaGXuHi9— Arindam Bagchi (@MEAIndia) August 31, 2021
बयान के मुताबिक, इस मुलाकात में सुरक्षा और अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों की जल्द वापसी को लेकर बातचीत हुई। अफगान नागरिकों, खासकर अल्पसंख्यक जो भारत आना चाहते हैं, उनका मुद्दा भी बैठक में उठा। बैठक में दीपक मित्तल ने स्टेनकजई से अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद और भारत विरोधी गतिविधियों के लिए नहीं किए जाने को लेकर अपनी चिंता से वाकिफ कराया। स्टेनकजई ने मित्तल को आश्वस्त किया कि तालिबान इन मुद्दों को लेकर सकारात्मक भूमिका निभाएगा।