नई दिल्ली: दिल्ली के उप-राज्यपाल के तौर पर अनिल बैजल के इस्तीफा देने के बाद नए एलजी का नाम सामने आ गया है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उप-राज्यपाल (LG) नियुक्त किया गया है। वे अनिल बैजल की जगह लेंगे। बैजल ने पांच दिन पहले ही राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा भेज दिया था। बता दें कि 18 मई को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अचानक इस्तीफा दे दिया था।
कई मामलों को लेकर आए दिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार और पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच टकराव की बातें सामने आती रहती थीं। दरअसल, बैजल ने एक साल पहले दिल्ली सरकार की 1000 बसों की खरीद प्रक्रिया की जांच को लेकर तीन सदस्यों की एक कमेटी बना दी थी। भारतीय जनता पार्टी लगातार इस मामले में सीबीआई जांच की अपील कर रही थी। इस मसले पर भी केजरीवाल सरकार से उनकी काफी अनबन हुई थी।

 
                         
                         
                         
                         
                         
                         
				
			 
				
			 
				 
				
			