नई दिल्ली। कांग्रेस के जिन नेताओं का टि्वटर अकाउंट लॉक किया गया था, उसमें राजस्थान के प्रभारी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन भी शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस का ऑफिसियल अकाउंट, रणदीप सुरजेवाला, मणिक्कम टैगोर और सुष्मिता देव शामिल हैं।
ट्वीटर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का अकाउंट ब्लॉक करने के बाद कई अन्य कांग्रेस नेताओं के टि्वटर अकाउंट लॉक कर दिए गए। राहुल गांधी का तो थोड़ी देर बाद फिर से चालू कर दिया गया। इन सभी को ट्वीटर ने पॉलिसी का उल्लंघन का दोषी मानते हुए अकाउंट लॉक किया था।
अपना अकाउंट लॉक किए जाने को लेकर माकन ने प्रतिक्रिया में कहा कि मैंने भी महिला एवं दलित उत्पीड़न के खिलाफ राहुल गांधी का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अच्छे दिन आएंगे और आप टि्वटर से डरेंगे नहीं। यह मेरी भविष्यवाणी है।
