नई दिल्ली : अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद आज मोदी सरकार विपक्ष के नेताओं को अफगानिस्तान की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी दे रही है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि बैठक में अभी सभी विपक्षी दल एक-एक कर सरकार से अपनी बात रख रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं। इस बैठक के दौरान मुख्य चर्चा अभी तक इसी बात को लेकर ही हुई है कि कैसे भारत सरकार ने अफगानिस्तान से लोगों को निकाला है और आगे की क्या योजना है।
लोगों को निकालने की तैयारी की जा रही है- सरकार
अफगानिस्तान के साथ विदेश नीति को लेकर फिलहाल बताया गया कि अभी दुनियाभर के देश वेट एंड वॉच पॉलिसी अपना रहे हैं और वही नीति भारत ने भी अपनाई हुई है। सरकार ने बैठक में जानकारी दी कि उसने अफगानिस्तान में फंसे लोगों से संपर्क साधा है और जो भी लोग निकलना चाहते हैं उनको निकालने की तैयारी की जा रही है।
विपक्ष ने देश में आतंकवाद बढ़ने की आशंका जताई
वहीं, इस बैठक में विपक्ष ने तालिबान के आने के बाद सीमा पार से आतंकवाद बढ़ने को लेकर भी आशंका जाहिर की। इसके अलावा भारत में जो अफगानिस्तान के छात्र रह रहे हैं, उनको लेकर भी किस तरह की स्थिति और फैसले लिए जा रहे हैं। उस पर भी सरकार से जवाब मांगे गए हैं। भारत के अफगानिस्तान में जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उनको लेकर सरकार क्या योजना तैयार कर रही है? और उसको लेकर क्या बातचीत हुई है? उस पर भी विदेश मंत्री से सवाल पूछे गए हैं।