नई दिल्ली: तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर अपना कब्जा कर लिया है। वहां अफरा तफरी का माहौल है। अफगान नागरिक अपने ही देश से बच निकलने के लिए इधर उधर भाग रहे हैं। ऐसे में भारत ने अफगान नागरिकों के लिए ‘ई-आपातकालीन वीजा’ की नई श्रेणी की घोषणा की है। अफगानिस्तान में सभी देश अपने-अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने की कवायद में जुटे हुए हैं।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है, ‘’केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति को देखते हुए वीजा प्रावधानों की समीक्षा की है।’’ उन्होंने कहा, ‘’भारत में प्रवेश के लिए फास्ट-ट्रैक वीज़ा आवेदनों के लिए ‘ई-आपातकालीन एक्स-विविध वीज़ा’ नामक इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा की एक नई श्रेणी शुरू की गई है।’’ भारत उन सभी अफगान नागरिकों को वीजा जारी करेगा जो विभिन्न विकास परियोजनाओं और गतिविधियों में सहयोग रहे थे।
जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं, उनको भारत लाएंगे
इससे पहले कल अफगानिस्तान के ताजा घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा, “हम अफगान सिख और हिंदू समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। हम उन लोगों की भारत वापसी के लिए सुविधा मुहैया कराएंगे जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि कई ऐसे अफगान भी हैं जो पारस्परिक विकास, शैक्षिक और लोगों से लोगों के बीच के संपर्क के प्रयासों को बढ़ावा देने में भारत के सहयोगी रहे हैं और भारत उनके साथ खड़ा रहेगा।
