नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जम्मू-कश्मीर के नेताओं के बीच 24 जून को सर्वदलीय बैठक हुई थी। वहीं अब केंद्र ने कारगिल और लद्दाख की पार्टियों के नेताओं से मुलाकात करने की पहल की है। इसके तहत गृह मंत्रालय ने 1 जुलाई को कारगिल और लद्दाख के नेताओं और समाजसेवियों को बैठक के लिए आमंत्रित किया है। गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
चिंताओं को दूर करने के लिए हो रही बैठकें
बता दें कि पीएम की बैठक में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से कोई प्रतिनिधि नहीं था। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, “यह उन बैठकों के क्रम में है जो मंत्रालय पिछले कुछ महीनों से लद्दाख के प्रतिनिधियों के साथ उनकी संस्कृति, भूमि और भाषा की सुरक्षा के बारे में उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए कर रहा है।” “इस संबंध में पहले लद्दाख के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक हुई थी, लेकिन कारगिल के लोग एक अलग बैठक चाहते थे। उन्होंने कहा कि उनकी चिंताएं अलग हैं। बैठक में राजनेता और नागरिक समाज के सदस्य दोनों शामिल होंगे।”
