काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार सुबह एक बार फिर हमला किया गया है। काबुल एयरपोर्ट के पास पांच रॉकेट दागे गए,जिन्हें अमेरिकी डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया। रॉकेट्स के कारण अलग-अलग जगहों पर धुएं का गुबार उठने लगे, कई जगह आग भी लग गई थी और कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है।
हालांकि, यह हमला किसने किया है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। एयरपोर्ट के पास पांच रॉकेट दागे गए, हालांकि, मिसाइल फील्ड डिफेंस सिस्टम से सभी रॉकेट को नाकाम कर दिया गया है। व्हाइट हाउस ने काबुल एयरपोर्ट के पास रॉकेट हमले की पुष्टि की है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जॉन साकी ने हमले की पुष्टि की है। प्रेस सेक्रेटरी जॉन साकी ने कहा कि नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जेक सलीवन और चीफ ऑफ स्टाफ रॉन क्लेन ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को इस हमले की सूचना दी है।
राष्ट्रपति को यह भी बताया गया है कि काबुल एयरपोर्ट पर चल रहे अभियान को जारी रखा जाएगा। राष्ट्रपति ने भी अपने आदेश को दोहराया है कि ग्राउंड पर मौजूद अमेरिकी सेना की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए जो भी कार्रवाई जरूरी हो वह की जाए।
White House confirms rocket attack at Kabul airport, says operations continue uninterrupted pic.twitter.com/fNfkayOcqu
— ANI (@ANI) August 30, 2021
26 अगस्त को एयरपोर्ट के बाहर फिदायनी हमले
बता दें कि 31 अगस्त तक अमेरिकी सेना को काबुल छोड़ना है और उससे पहले काबुल एयरपोर्ट और आसपास के इलाके को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट के बाहर आतंकी धमाकों में करीब 200 लोगों की मौत हो गई थी, मरने वालों में 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल थे। सैनिकों की मौत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि अमेरिका इन मौतों को नहीं भूलेगा और इसका बदला लेगा।
