धौलपुर। विप्र फाउंडेशन ने अपने ध्येय वाक्य उन्नत समाज, समर्थ राष्ट्र की अवधारणा को सार्थक करते हुए कोरोनाकाल व अन्य जो सेवाकार्य निरंतर कर रहा हैं उसे सर्वत्र सराहा जा रहा है। धौलपुर जिला प्रशासन ने तो स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के जिला स्तरीय समारोह में विप्र फाउंडेशन को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया हैँ। यह गौरव व उपलब्धि हासिल करने वाला विप्र फाउंडेशन एकमात्र सामाजिक संगठन है जिसके एक साथ चार-चार पदाधिकारी सरकारी स्तर पर सम्मानित किए गए हैं। इनमें विप्र फाउंडेशन युवा के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा तथा शिक्षक विवेक शर्मा,रवि व्यास व रामनरेश पचौरी शामिल हैँ। इन्हें गृहरक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव व जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल ने ये सम्मान प्रदान किए।
जिला स्तर पर समाजसेवी के रूप में विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा को जो सम्मान स्वरूप जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया उसमें सेवा कार्य का उल्लेख करते हुए लिखा है कि पुलिस परीक्षा के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आएं परीक्षार्थियों के तीन दिन तक ठहराव एवं सम्पूर्ण व्यवस्था,कोरोनाकाल में 15 ऑक्सीजन सिलेण्डर व हाईफ्लों मास्क सामान्य चिकित्सालय में उपलब्ध करवाने तथा रक्तदान शिविर के आयोजन जैसे उत्कृष्ट कार्य का विशेष रूप से उल्लेख किया गया हैं।
इसी प्रकार शिक्षक विवेक शर्मा को विप्र फाउंडेशन की ओर से किए गए इन सेवाकार्यों के अलावा सड़क दुर्घटना में गंभीररूप से घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाने, रामनरेश पचौरी को विप्र रीट टेस्ट सीरिज का आयोजन कर उसमें सभीवर्ग के 357 में से 50 बच्चों को तराशने तथा रविकुमार व्यास को रक्तदान आदि में सहयोग के साथ विप्र कोविड केयर के लिए धनसंग्रह में मुख्य भूमिका निभाने जैसे सेवा कार्यों के लिए जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया हैं।
सेवा कार्यो की एक बानगी यह भी
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विप्र फाउंडेशन कोरोनाकाल प्रारंभ होते ही देशभर में सेवाकार्यों में जुट गया था। देश में सबसे पहले सात दिन में सात लाख मास्क का अभियान सर्वप्रथम विप्र फाउंडेशन ने ही प्रारंभ किया था। इसी प्रकार जरूरतमंदों को भोजन पैकेट, राशनकिटों का वितरण आदि भी बड़े पैमाने पर विभिन्न जोन इकाईयों की ओर से सम्पूर्ण देश में किए गए। कन्या विवाह तथा अन्य जरूरतमंद को नकद राशि भी प्रदान की गई। दूसरी लहर के समय देशभर में 250 ऑक्सीजन कंसटे्रटर तथा कई स्थानों पर ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध करवाने के लिए ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की गई और जरूरतमंदों को नि:शुल्क ऑक्सीजन कंसटे्रटर उपलब्ध करवाने का कार्य किया। जयपुर में बीलवा के राधा स्वामी सत्संग में स्थापित सरकारी कोविड केयर सेंटर को 500 बेड विप्र फाउंडेशन ने प्रदान किए।
विप्र फाउंडेशन नेतृत्व ने दी बधाई
विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा, राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री सीए डॉ. सुनील शर्मा, रमेश शर्मा, पवन पारीक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस एन श्रीमाली, आर बी शर्मा, जितेंद्र भारद्वाज, शंकरलाल शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री विनोद अमन तथा जोन-1डी के प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्यक्ष बंटू नेता, प्रदेश संगठन महामंत्री शांतुनु पाराशर, युवा प्रदेशाध्यक्ष जोन -1डी युवा प्रदेशाध्यक्ष इंदुशेखर शर्मा ने धौलपुर टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी हैं।

