
शिक्षा विभाग ने दूसरे विभागों में प्रतिनियुक्ति कार्यरत शिक्षकों व अन्य कार्मिकों की प्रतिनियुक्तियां की समाप्त
जयपुर: अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा पवन कुमार गोयल ( पी के गोयल) ने प्रतिनियुक्तियो पर लगे विभाग के शिक्षको व कार्मिको के प्रति अब सख्ती अपनाते हुए शिक्षा निदेशक माध्यमिक व प्रारंभिक को निर्देशित किया है कि तत्काल प्रतिनियुक्तियां निरस्त की जाए । गोयल की ओर से जारी आदेश में निदेशक माध्यमिक / प्रारंभिक को…