नई दिल्ली : ड्रग्स केस में फंसे अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से मजीठिया को राहत आज ही खत्म हो रही थी। फिलहाल यह अंतरिम राहत है। जमानत पर फैसले के लिए सोमवार को फिर सुनवाई होगी। बिक्रम मजीठिया अब सोमवार तक आसानी से अपना नामांकन भर सकेंगे। मजीठिया पंजाब में मजीठा के अलावा इस बार अमृतसर ईस्ट से कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के खिलाफ भी चुनाव लड़ रहे हैं।
मोहाली कोर्ट और HC से नहीं मिली जमानत
बिक्रम मजीठिया ने ड्रग्स केस में मोहाली कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद वह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट गए। हाईकोर्ट से उन्हें कुछ दिन की अंतरिम राहत मिली लेकिन रेगुलर बेल नहीं मिली। इसके बाद मजीठिया ने हाईकोर्ट से नामांकन भरने के लिए राहत मांगी थी। हाईकोर्ट ने 3 दिन की राहत दे दी। अब मजीठिया ने सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दाखिल की है।