पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर हुए कोरोना पॉजिटिव

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर हुए कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) से राज्यसभा सांसद गौतम गंभीर कोरोना पॉजिटिव (Gautam Gambhir corona positive) पाए गए है। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है। कोरोना संक्रमित होने के बाद गंभीर ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी है और उन सभी लोगों से कोरोना की जांच कराने को कहा है, जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए थे।

आईपीएल में अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स को दो बार चैंपियन बना चुके गौतम गंभीर इस सीजन नए रोल में नजर आएंगे। नई टीम लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें मेंटॉर बनाया है। लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल करेंगे, यह टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे महंगी टीम भी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *