Manipulated Media पर Twitter को मोदी सरकार का जवाब

Manipulated Media Toolkit

नई दिल्ली : ‘Toolkit‘ मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं, इस बीच Twitter ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के एक ट्वीट को ‘Manipulated Media’ बता दिया, यानी उनके द्वारा किया गया दावा तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है। ट्विटर के इस एक्शन के बाद कांग्रेस बीजेपी पर और हमलावर हो गई है। वहीं अब टूलकिट मामले में संचार मंत्रालय ने ट्विटर से कड़ी आपत्ति जताई है, साथ ही कहा है कि वह जांच प्रक्रिया में नहीं पड़े।

केंद्र सरकार के कोरोना प्रयासों को बदनाम करने के लिए संबित पात्रा ने कांग्रेस द्वारा ‘Toolkit‘ का सहारा लेने का दावा किया,लेकिन ट्विटर ने संबित पात्रा के इस ट्वीट को ही ‘Manipulated’ बता दिया। सरकार ने ट्विटर से ‘Manipulated Media’ टैग को हटाने के लिए कहा है क्योंकि मामला कानून प्रवर्तन एजेंसी के सामने लंबित है। कंटेन्ट की सत्यता की जांच एजेंसी करेगी न कि ट्विटर, इसीलिए ट्विटर से जांच प्रक्रिया में दखल न देने को कहा गया है।

सरकार की ओर से कहा गया है कि ट्विटर अपना फैसला नहीं सुना सकता जबकि मामले की जांच चल रही है। ट्विटर द्वारा इस तरह के कंटेन्ट को मॉडरेशन में डालना “मध्यस्थ” के रूप में उसकी स्थिति पर प्रश्नचिह्न लगाती है। मंत्रालय ने ट्विटर को भेजे अपने संदेश में कहा है कि संबंधित पक्षों में से एक ने कानून प्रवर्तन एजेंसी के सामने टूलकिट की सत्यता पर सवाल उठाते हुए शिकायत की है और इसकी जांच की जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *