नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा के 1988 बैच के अधिकारी पंकज कुमार सिंह बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के नए महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किये गए। सिंह राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं और वर्तमान में बल के विशेष महानिदेशक (डीजी) के रूप में कार्यरत हैं। बीएसएफ पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारतीय मोर्चों पर 6,300 किलोमीटर से अधिक की रक्षा करता है।
वह आईपीएस अधिकारी और आईटीबीपी के डीजी एस एस देसवाल की सेवानिवृत्ति के बाद 31 अगस्त को कार्यभार संभालेंगे, जो गुजरात कैडर के अधिकारी राकेश अस्थाना का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होने के बाद बीएसएफ डीजी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। सिंह के पिता और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी प्रकाश सिंह ने भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के रूप में कार्य किया था।
IPS officer Pankaj Kumar Singh, currently Special DG BSF, appointed as the new DG BSF. He will take over the post from August 31 till December 31, 2022 (date of his superannuation) or until further orders: Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions
— ANI (@ANI) August 25, 2021
बीएसएफ में करीब 2.65 लाख जवान हैं। सरकार ने 1988 बैच के आईपीएस अधिकारियों संजय अरोड़ा (तमिलनाडु कैडर) और बालाजी श्रीवास्तव (एजीएमयूटी कैडर) को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) का नया प्रमुख नियुक्त किया है।
Government of India appoints IPS Balaji Srivastav as Director General, Bureau of Police Research and Development (BPR&D)
(file photo) pic.twitter.com/a7sMc7C9fv
— ANI (@ANI) August 25, 2021