नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘GST बचत उत्सव’ के अवसर पर देशवासियों के नाम खुला पत्र लिखा है। लोगों को लिखे पत्र में पीएम मोदी ने कहा कि इस इस वर्ष त्योहारों में हमें एक और उपहार मिल रहा है। 22 सितंबर से नई पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू होने के साथ ही पूरे देशभर में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की धूम मच गई है। इन रिफॉर्म्स से किसान, महिला, युवा, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी, लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, सभी वर्गों को अपार लाभ होगा।
इंश्योरेंस से लेकर रोजमर्रा के सामान सब सस्ता हुआ – पीएम मोदी
पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नए GST रिफॉर्म्स की विशेषता है कि अब सिर्फ मुख्य रूप से दो ही स्लैब रहेंगी। रोज़मर्रा की जरूरी चीजें जैसे खाना, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट और कई अन्य सामान अब जीरो टैक्स या 5% की दर होंगे। यानी इंश्योरेंस से लेकर घर के सामान तक सब सस्ता हुआ है। मुझे ये देखकर अच्छा लगा कि कई दुकानदार और व्यापारियों ने अपने यहां ‘पहले और अब’ के बोर्ड लगाए हैं। अब ये नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स हमें और आगे ले जा रहे हैं। इसमें सिस्टम को और सरल बनाया गया है। इससे हमारे दुकानदार साथियों, लघु उद्योगों की सहूलियत और बढ़ेगी।
आइए, ‘GST बचत उत्सव’ के साथ त्योहारों के इस मौसम को नई उमंग और नए जोश से भर दें! GST की नई दरों का मतलब है- हर घर के लिए अधिक से अधिक बचत, साथ ही व्यापार और कारोबार के लिए बड़ी राहत। pic.twitter.com/hFHkMTF8G7
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2025
नागरिक देवो भव हमारा मंत्र – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि नागरिक देवो भव: हमारा मंत्र है। पिछले 11 वर्षों में हमारे प्रयासों से 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। अब इसे और सशक्त बनाना हमारा संकल्प है। हमारे मध्यम वर्ग की मेहनत को मजबूती देने के लिए 12 लाख करोड़ रुपए से अधिक की आयकर में छूट दी जा चुकी है। अब जीएसटी रिफॉर्म्स से भी मध्यम वर्ग को सीधे लाभ मिल रहा है। नए जीएसटी रिफॉर्म्स को लागू करने से देशवासियों को सालाना लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपए बचेंगे।
आत्मनिर्भरता के लिए आवश्यक है कि हम स्वदेशी को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। जब भी आप अपने देश के कारीगरों, श्रमिकों और इंडस्ट्री के बनाए सामान को खरीदते हैं, तो आप कई परिवारों की रोजी-रोटी में मदद करते हैं और देश के युवाओं के लिए रोजगार पैदा करते हैं। एक बार फिर, मैं आपको नवरात्रि के साथ ही ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की शुभकामनाएं देता हूं।
