रैली-जुलूस में डीजे पर कौनसा गाना बजेगा, प्रशासन को पहले बताना होगा

जयपुर : करौली हिंसा के बाद राज्य सरकार ने सार्वजनिक समारोह से लेकर रैली, जुलूस और धार्मिक कार्यक्रमों में डीजे बजाने पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। अब सार्वजनिक कार्यक्रमों, धार्मिक रैलियों, जुलूसों में डीजे बजाने से पहले पुलिस और प्रशासन की अनुमति लेनी होगी। डीजे पर कौन सा गाना बजेगा, यह भी लिखकर देना होगा। गृह विभाग ने इसे लेकर नई गाइडलाइन जारी की है।

गृह विभाग की नई गाइडलाइन के मुताबिक, अब हर सार्वजनिक आयोजन में डीजे का इस्तेमाल किए जाने से पहले शपथ पत्र देकर बताना होगा कि आयोजन धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक होगा या फिर कोई शोभायात्रा या प्रदर्शन होगा। आयोजन किस तारीख को किया जाएगा, इसमें कितने व्यक्ति शामिल होंगे, रैली या जुलूस है तो किस रूट से गुजरेगा, परंपरागत रूप से क्या वही रूट इस्तेमाल किया जाता है या उसमें कोई बदलाव किया गया है, यह सब जानकारी भी देनी होगी। आयोजन में डीजे बजाया जाएगा तो संबंधित डीजे मालिक का नाम-पता, रजिस्ट्रेशन नंबर, वाहन नंबर, कौन सा गाना बजेगा आदि का ब्योरा भी देना होगा। जुलूस, धार्मिक यात्रा जैसे आयोजनों के लिए एसडीएम, एडीएम को अनुमति के लिए आवेदन देना होगा। यहां से संबंधित थाने से इसका वेरिफिकेशन करवाया जाएगा।

मंजूरी के लिए 9 बिंदुओं का प्रोफॉर्मा

कार्यक्रम आयोजन से जुड़ी शर्तों के लिए 9 बिंदुओं का एक प्रोफॉर्मा जारी किया गया है। इसमें आयोजनकर्ता का नाम-पता और जनाधार-अधार कार्ड देना होगा। इसके बाद आयोजन करने वाली संस्था का ब्योरा और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी देना होगा।

DocScanner Apr. 8 2022 10 55 a.m. page 001 DocScanner Apr. 8 2022 10 55 a.m. page 002 DocScanner Apr. 8 2022 10 55 a.m. page 003

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *