विप्र फाउंडेशन ने सौंपे बीलवा कोविड केयर सेंटर को 500 बेड

-मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी के साथ पहुंचा प्रतिनिधिमंडल

0
1068

जयपुर। सामाजिक सरोकारों को समर्पित ब्राह्मण समाज की अग्रणी संस्था विप्र फाउण्डेशन ने गुरुवार को जयपुर के टोंक रोड स्थित बीलवा के राधास्वामी सत्संग हॉल में बने कोविड केयर सेंटर को 500 बेड सौंपे। विप्र फाउंडेशन के संरक्षक डॉ. महेश जोशी व विप्र फाउंडेशन जोन 1 के अध्यक्ष राजेश कर्नल के नेतृत्व में बीलवा पहुंचे विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने जेडीए के अधिकृत अधिकारियों को 500 बेड सौंपे।

गौरतलब है कि विप्र फाउंडेशन ने डॉ. जोशी के मार्फत चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के आवास पर उन्हें पांच सौ बेड समर्पित करने का एक पत्र सौंपा था जिसके क्रम में गुरुवार को बेड सौंप दिए गए।

इस दौरान विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कर्नल एडवोकेट, प्रदेश महामंत्री अजय पारीक, प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेंद्र हर्ष, प्रदेश सचिव शशि प्रकाश, सुशील शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप भारद्वाज, जयपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा, दीपक तिवारी व अन्य सदस्य मौजूद रहे। राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सुनील शर्मा सीए ने मुंबई से जारी वक्तव्य में पुनः दोहराया कि आवश्यकता पड़ने पर विप्र फाउंडेशन और भी सहयोग करने को तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here