जयपुर। विप्र फाउंडेशन की ओर से निर्जला एकादशी पर न्यू सांगानेर रोड पर युवा प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा नटराज तथा अजमेर रोड पेट्रोल पम्प बालाजी पर प्रदेश सचिव पुष्पेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में मिल्करोज का वितरण किया गया। अजमेर रोड पर बालाजी समिति की टीम भी भागीदार बनी। पुण्य के इस कार्य में भागीदार बनने पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी भी पहुंचे और अपने हाथों से आमजन को मिल्करोज का वितरण किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव सीए सुनील शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल, महिला प्रदेशाध्यक्ष भारती शर्मा, तरुण भारती, पंकज दीक्षित, पंकज शर्मा, सुरेश भारद्वाज, दीपेश शर्मा, विष्णु प्रकाश, विजय भारद्वाज, शिवशंकर भारद्वाज, पल्लवी शर्मा, एन.के.झा, सीए मुकेश जैमन, अनिल शर्मा नटराज, शैलेश शर्मा, धीरज पाण्डे, सुनील गोस्वामी आदि ने भी राहगीरों को मिल्करोज पिलाया।