वैक्सीनेशन सेंटर बंद किए जा रहे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बयानों से आमजन में आक्रोश फैल रहा- CM गहलोत

विधायक कोष

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने वैक्सीन (Vaccine) को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश में अलग-अलग जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) बंद किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री के बयानों से आमजन में आक्रोश फैल रहा है।

सीएम गहलोत ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि 2 अप्रैल को देशभर में 42 लाख वैक्सीन लगाई गईं थीं लेकिन अब सिर्फ 16 लाख वैक्सीन ही प्रतिदिन लगाई जा रही है। देश में अलग-अलग जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर बंद किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री के ऐसे बयानों से आमजन में आक्रोश फैल रहा है। लेकिन सभी राज्यों को मिलाकर देखें तो एक करोड़ वैक्सीन महज एक दिन में ही खत्म हो जाएंगी।

एक दिन पहले भी साधा था निशाना

इससे पहले भी एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि 130 करोड़ की आबादी वाले हमारे देश में शीघ्र ही सभी के लिए वैक्सीन का इंतजाम नहीं हुआ और कोरोना की तीसरी लहर ने बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया तो ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से जो स्थिति दूसरी लहर में बनी थी। उससे कई गुना ज्यादा बदतर हालात तीसरी लहर में बनेंगे और हम बच्चों को बचा नहीं पायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *