शराब पीने से टोका तो चाकू से गोद हत्या कर डाली

शराब पीने से टोका तो चाकू से गोद हत्या कर डाली

उदयपुर: जिले के फलासिया थाना क्षेत्र के कोल्यारी बाईपास पर दिवाली की शाम नशे में युवकों ने एक किशोर की हत्या कर दी। मृतक के गाड़ी में शराब पीते तीन युवकों को टोकने पर मामला बढ़ गया और युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। जिसकी अस्पताल ले जाते समय रस्ते में मौत हो गई। हमलावर तीन युवक थे जो फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार कोल्यारी निवासी हिमांशु (16) पुत्र जमनालाल शर्मा देर शाम कोल्यारी बाईपास पर अपने पिता की लोडिंग गाड़ी देखने गया। इसी दौरान सुनी पड़ी गाड़ी में अज्ञात युवकों को शराब पीते देख हिमांशु ने टोका तो नशे में तीनों युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इतना ही नहीं चाकू से वार के बाद आरोपियों ने उस पर पत्थर से भी हमला किया और मौके से फरार हो गए। परिजन उसे झाड़ोल अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। शाम करीब 7 बजे की है। हिमांशु कोल्यारी के सरकारी स्कूल में 10 वीं कक्षा में पढ़ता था।

मृतक किशोर के पिता जमनालाल ने बताया कि दीपावली के चलते दिनभर गाड़ी बाइपास पर खड़ी थी। गाड़ी को देखने गए हिमांशु पर बहस के दौरान बदमाशों ने चाकू से पेट और छाती पर वार कर दिए। चिल्लाने की आवाज पर मौके पर कई लोग जमा हो गए और फोन कर सूचना दी। परिजन तुरंत गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर रवाना हुए, मगर तब तक उसकी मौत हो गई।

सूचना पर फलासिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई।फलासिया थानधिकारी रामनारायण ने बताया कि बदमाशों के बारे में पता किया जा रहा है। नशे में युवकों ने आवेश में आकर हत्या की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *