उदयपुर। भीलवाड़ा जिले के सहाडा-रायपुर निवासी विवेक त्रिवेदी को एल.एन.सी.टी विश्वविद्यालय भोपाल ने विद्यावाचस्पति (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की।
डाॅ. विवेक त्रिवेदी ने “मलेरिया के निदान में क्यूबिसी,पेरिफेरल स्मीयर एवं रैपिड मलेरिया डिपस्टिक विधि का तुलनात्मक अध्ययन“ पर अपना शोध कार्य डॉ. विजय कुमार रामनानी के निर्देशन में पूरा किया। गौरतलब हैं कि डाॅ.विवेक त्रिवेदी पिछले 15 बर्षो से मेडिकल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे है।