टोंक : प्रदेश के टोंक जिले में NH-116 डी पर तेज रफ़्तार ट्रेलर की टक्कर से एक ही परिवार के तीन जनों की मौत हो गई। परिवार के दादा, बहू और पोती बाइक पर सवार होकर धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उनके साथ दो साल का पोता भी था, वह सकुशल बच गया। सदर थाना प्रभारी हरिराम ने बताया कि बनेठा थाना इलाके के रामनगर निवासी कैलाश धाकड (55) अपने बेटे ओमेश के ससुराल धुआंकला में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कैलाश धाकड़ के साथ बाइक पर उनकी बहू दुर्गा देवी(27), पोता हिमांशु (2), पोती डारवी (6) भी थे।
इस दौरान चंदलाई और तारण के बीच पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दुर्गा देवी और उसकी छह साल की बेटी डारवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कैलाश धाकड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कैलाश धाकड़ को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान कैलाश धाकड़ ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में 2 साल का मासूम हिमांशु चमत्कारिक रूप से बच गया। पुलिस ने तीनों शवों का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव परिजनों को सौंप दिए गए। हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।