सवाई माधोपुर : रविवार सुबह बाघिन सुल्ताना टी-107 त्रिनेत्र गणेश मन्दिर मार्ग की सड़क पर आ गई, जिसे देखकर यहां से गुजर रहे राहगीरों की सांसे थम गईं जबकि बाघ दर्शन के लिए आए पर्यटक बाघिन को देखकर रोमांचित हो उठे। इस पूरे वाकया को यहां से गुजर रहे राहगीरों ने अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया।
रविवार सुबह करीब 9 बजे बाघिन सुल्ताना टी-107 एक बार फिर त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर आ गई जहां बाघिन करीब 15 से 20 मिनट तक चहलकदमी करता रही। बाघिन करीब 10 से 15 मिनट तक सड़क पर चहलकदमी करने के बाद जंगल की ओर लौटी। जिसके बाद यहां मौजूद राहगिरों ने राहत की सांस ली। बाघिन सुल्ताना अक्सर त्रिनेत्र गणेश मन्दिर मार्ग पर आ जाती है। इससे पहले भी कई बार बाघिन इस रोड पर आ चुकी है।