जयपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्यालय पर निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नवीन जैन ने प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर निगम के कार्यकारी निदेशक (यातायात) संजीव कुमार पाण्डेय, वित्तीय सलाहकार वीना गुप्ता तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। निगम की केन्द्रीय कार्यशाला, विद्याधर नगर, डीलक्स आगार, वैशालीनगर, केन्द्रीय बस स्टैण्ड व जयपुर आगारों पर इकाई प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण किया किया गया।