जोधपुर : जोधपुर-जयपुर मार्ग पर झुड़ली फांटे के पास तेज रफ्तार में बोलेरो के ट्रोले में घुसने से गुरुवार देर रात करीब 1 बजे छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में तीन पुरुष, दो महिलाएं व एक बच्चा शामिल है। इस भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायलों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में तीन अन्य गंभीर घायल भी हुए हैं। सभी मृतक चूरू जिले के राजगढ़ के रहने वाले हैं। ये लोग बाड़मेर रोड पर स्थित अपनी कुलदेवी नागाणा राय माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।
घायलों को एमडीएम अस्पताल लाया गया
पुलिस के अनुसार कल रात करीब सवा एक बजे झुड़ली फांटे के पास बड़ा हादसा हो गया। जोधपुर की तरफ आ रही एक बोलेरो तेज रफ्तार के साथ आगे चल रहे ट्रोले में जा घुसी। बोलेरो का अगला हिस्सा ट्रोले के पीछे फंस गया। क्षेत्र के लोगों और रास्ते से निकलने वाले वाहनों के ड्राइवर ने अपने स्तर पर राहत कार्य शुरू किया। तीन लोग बोलेरो में बुरी तरह से फंस गए थे। उन तीनों की वहीं मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाल अस्पताल रवाना किया गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उन तीन घायलों का भी दम टूट गया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए जोधपुर के एमडीएम अस्पताल लाया गया है।
चूरू के निवासी है सभी मृतक
पुलिस को अभी तक पता चला है कि सभी मृतक चूरू जिले के रहने वाले हैं और नागाणा राय स्थित मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। मृतकों में 19 वर्षीय विजयसिंह, 20 साल का उदयप्रताप सिंह, 40 साल की मंजू कंवर, प्रवीण सिंह, दर्पण(6) व मधु कंवर(19) शामिल है। जबकि संजू कंवर. चैनसिंह व पवनसिंह घायल हैं। ये सभी चूरू जिले के ख्याली गांव निवासी हैं।