जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS प्री परीक्षा की अधिकृत ANSWER KEY तो जारी कर दी लेकिन इस की को जारी करने वाले विद्वानों को राजस्थान के पारंपरिक त्योहार गणगौर के बारे में पता ही नहीं। RAS पेपर में प्रश्र संख्या 3 के सुमेलित करने वाले प्रश्न के उत्तर में गणगौर को भाद्रपद माह में बताया गया है और पर्युषण पर्व को चैत्र माह में बताया गया है। जबकि गणगौर होली के बाद चैत्र माह में आती है और जैन समाज का प्रमुख पर्युषण पर्व भाद्रपद माह में आता है। जारी ANSWER KEY में गलत तथ्यों के कारण RPSC को चार प्रश्न डिलीट भी करने पड़े हैं।
बिजौलिया आंदोलन से जुड़ा एक सवाल भी RAS पेपर में अभ्यर्थियों को भटकाने वाला था। बिजौलिया आंदोलन में अंजना देवी चौधरी और रमा देवी दोनो ने ही भाग लिया था और जेल गई थी। लेकिन उसके साथ 1930 के सत्याग्रह और 1932 के सविनय अवज्ञा आंदोलन को और जोड़ दिया गया, जिसके चलते कई अभ्यर्थियों ने अंजना देवी चौधरी को सही मानकर लिखा। कई विशेषज्ञों ने भी अपनी ओर से जारी आंसर की में अंजना देवी को ही सही उत्तर माना है। लेकिन अब RPSC की जो ANSWER KEY जारी हुई उसमें केवल रमा देवी को सही उत्तर माना गया है।