जयपुर /चूरू: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल गुरुवार को चुरू जिले के दौरे पर आए जहां उन्होंने राजगढ़ पहुंचकर हाल ही में दिवगन्त हुए पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री जयनारायण पूनिया के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करके उनके परिजनों से मुलाकात की तथा शोक संतृप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।
शहीद के परिजनों से मुलाकात की
सांसद बेनीवाल ने राजगढ़ जाते समय डोकवा गांव में शहीद हवलदार तेजवीर सिंह के आवास पर उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की व शहीद की पुत्री भावीका व अंकिता तथा शहीद के परिजनों से मुलाकात की गौरतलब है की 30 अक्टूबर 2021 को तेजवीर सिंह जी राष्ट्र की रक्षा करते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को अर्पित किया था।
यहां हुआ स्वागत -सांसद का दूधवाखारा,रतनपुरा सहित कई गांवों में स्थानीय लोगो ने स्वागत किया,इस अवसर पर सांसद ने लोगो की जन समस्याओं को भी सुना वहीं राजगढ़ में नगरपालिका उपाध्यक्ष ललिता पुनिया के आवास पर सर्व समाज के लोगो व एक दर्जन पार्षदों ने सांसद का स्वागत किया। सांसद बेनीवाल ने दौरे में झुंझनु व सीकर जिले के कई गांवों का दौरा भी किया जहां उन्होंने सामाजिक कार्यक्रमो में भाग लिया ।