जयपुर। चांदपोल बाजार स्थित मंदिर श्रीलक्ष्मी नृसिंहजी अग्रवाल पंचायत समिति शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में हवन के साथ भगवान नृसिंह, हनुमान जी महाराज, मां दुर्गा, शिव पंचायत, श्याम बाबा और अग्रसेन महाराज की प्राण प्रतिष्ठा की गई। सभी विग्रहों का फूलों से मनमोहक श्रृंगार कर महाआरती की गई। समिति के अध्यक्ष चेतन अग्रवाल ने बताया कि सुबह वैदिक विधि से प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा का क्रम शुरू हुआ। पं. उमेश व्यास के आचार्यत्व में विद्वानों मंत्रोच्चार के साथ मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की। समिति के महामंत्री कैलाश अग्रवाल ने बताया कि शाम को पं. मनमोहन शर्मा के सान्निध्य में ठाकुर जी का श्रृंगार कर सैंकड़ों दीपक प्रज्जवलित कर महाआरती की गई।
गलता पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज, शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरीशरण महाराज, महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती, गढ़ गणेश मंदिर के महंत प्रदीप औदीच्य, काले हनुमान मंदिर के युवाचार्य योगेश शर्मा, महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य, विधायक अमीन कागजी, नगर निगम हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर, एसीपी सुरेश सांखला, कोतवाली थाना इंचार्ज ओमप्रकाश मातवा, पार्षद कपिला कुमावत, नसरीन बानो, अरविंद मेठी, शहजाद नबी, जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री सुरेन्द्र बज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर मंदिर के पुनर्निर्माण के दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मंदिर समिति के उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, सांस्कृतिक मंत्री शंकर लाल अग्रवाल, संयुक्त मंत्री माधो बिहारी अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारियों की देखरेख में भंडारा प्रसादी हुई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। उल्लेखनीय है कि करीब सौ साल पुराने मंदिर का सात माह में पुननिर्माण किया गया है। राजस्थानी स्थापत्य शैली में बनाए गए तीन मंजिला मंदिर में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी बनाया गया है। वहीं मंदिर में फूलमालाओं और प्रसाद से ऑर्गेनिक खाद भी बनाई जाएगी।