जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बार पुराने राजनेताओं के स्थान पर उन कांग्रेस जनों को मौका देने के मूड में हैं जिनका पिछले दो कार्यकाल में नम्बर नहीं आया। पूर्व में रह चुके राजनेताओं को प्रमुख सरकारी समितियों में सदस्य बनाकर खुश किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कला एवं संस्कृति विभाग की एक समिति के गठन में इसके संकेत दे भी दिए हैं। विभाग के प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति में जिन चार गैर सरकारी व्यक्तियों को सदस्य बनाया गया है उसमें आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन राजीव अरोड़ा का नाम शामिल हैं। अरोड़ा की सदस्य के रूप में नियुक्ति से सीएम की मंशा का अंदाजा लगाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री के पारिवारिक मित्र व एनएसयूआई के जमाने से ही पारिवारिक साथी राजीव अरोड़ा को कला विशेषज्ञ के रूप में इस समिति में शामिल किया गया है। अरोड़ा के अलावा समिति में जिन तीन और गैर सरकारी सदस्यों को नियुक्ति दी गई है उसमें नाथूलाल वर्मा चित्रकार, भवानीशंकर शर्मा चित्रकार व लक्ष्मण व्यास मूर्तिकार के नाम शामिल हैं। ये समिति कलाकारों की कलाकृतियों के क्रय को प्रोत्साहित करने को काम करेगी।