नागौर। रालोपा के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने नागौर जिले के भावण्डा थाना क्षेत्र में विगत दिनों 1 अक्टूबर 2021 को सुनील ताडा उर्फ सोनू नामक युवक के साथ हुए घटनाक्रम की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ अविलम्ब कार्यवाही कर उन्हें हटाने की मांग की है।
बेनीवाल ने यहां जारी वक्तव्य में कहा कि कुछ लोगो ने संगठित होकर युवक का अपहरण करके और निर्मम पिटाई की और जानलेवा हमला किया और सुनसान जगह पर पटक कर चले गए जिसका देहांत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। ऐसा अमानवीय कृत्य अत्यंत निंदनीय था और घटना के 13 दिनों के बाद किसी भी अपराधी का नही पकड़ा जाना इस और इंगित कर रहा है कि शायद पुलिस भी इस युवक की मौत का इंतजार कर रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियो में से कई लोगो की सीओ मुंडवा व थाना अधिकारी भावण्डा से निकटता है इस कारण एक भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नही हुई।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि खींवसर जैसे शांतिपूर्ण क्षेत्र में ऐसी घटना का होना चिंताजनक है साथ ही पुलिस सूत्रों के पास इस घटना का पूर्वाभास था और पुलिस चाहती तो इस घटना को रोक सकती थी। जिससे एक परिवार उजड़ने से बच जाता। मगर पुलिस मामले को अनदेखा करती रही जो पुलिस की संवेदनशीलता पर बड़ा सवालिया निशान है। मामले को लेकर डीजीपी एम एल लाठर,रेंज आईजी अजमेर व एसपी नागौर से दूरभाष पर वार्ता कर घटना में लिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करके उनके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही सुनिश्वित करने के निर्देश दिए है। साथ ही SHO भावण्डा को निलंबित करने व सीओ मुंडवा को हटाने की मांग भी की है साथ ही राज्य सरकार संज्ञान लेकर मौके पर बैठे दिवगन्त युवक के परिजनों की सभी मांगे मानने हेतु निर्देश जारी करे।
उक्त मामलें में पुलिस को FIR में नामजद सभी आरोपियों के साथ घटना में अन्य किसी भी व्यक्ति की भूमिका सामने आती है तो उसके विरुद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जाए । बेनीवाल ने मौके पर नागौर जिले के पार्टी के पदाधिकारियों को जाने के निर्देश दिए है और समय रहते पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की तो मैं स्वयं उदयपुर जिले से प्रचार अभियान छोड़कर मौके पर आऊंगा। सरकार दिवगंत युवक के परिजनों को आर्थिक पैकेज भी दे। बेनीवाल ने कहा कि मेरी संवेदनाये दिवगंत युवक के परिजनों के साथ, ईश्वर दिवगन्त युवक की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।