विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रशासन शहरों के संग अभियान को सफल बनाने पर की चर्चा

चाकसू। कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने नगर पालिका पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग आयोजित कर 2 अक्टूबर से आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान मे अधिक से अधिक लोगों को फायदा पहुंचाने एवं राहत प्रदान करने व त्योहार के रूप में मनाने का आह्वान करते हुए सफल बनाने की अपील की।

इस दौरान विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने नगर पालिका चैयरमेन कमलेश बैरवा से प्रशासन शहरों के संग अभियान से पूर्व चल रहे तैयारी कैंपो के बारे में विस्तृत जानकारी ली। साथ में 2 अक्टूबर से आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान मे आमजन को नगर पालिका से संबंधित कार्यों के नियमों में सरलीकरण करने, अभियान में होने वाले कार्यों का प्रचार प्रसार करने, अभियान में लोगों को कोई परेशानी ना हो उसके लिए पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था करने कार्यों के निपटारे हेतु अलग-अलग टीमे बनाने सहित आमजन को बिना तकलीफ के अधिक से अधिक राहत प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।

विकास कार्यो से करवाया अवगत
नगर पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा ने विधायक वेद प्रकाश सोलंकी को तैयारी कैंपो एवं 2 अक्टूबर से आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि चाकसू नगर पालिका बिना भेदभाव के प्रशासन शहरों के संग अभियान में इतिहास रचेगी और चाकसू क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक फायदा दिया जाएगा। साथ ही चैयरमेन कमलेश बैरवा ने विधायक सोलंकी को चाकसू क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बारे में भी अवगत कराया तथा आश्वस्त किया कि आपकी मंशा के अनुरूप चाकसू क्षेत्र में राजस्थान की अन्य नगर पालिका क्षेत्रों की तुलना में से अधिक लोगों के काम किए जाएंगे तथा विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आएगी।

जनप्रतिनिधियों ने व्यक्त किये अपने विचार
नगर पालिका पार्षदों ने विधायक महोदय से वन टू वन बात कर अपनी समस्याएं बताई एवं निस्तारण हेतु अपने सुझाव भी दिए। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पूर्व कृषि मंडी वाइस चेयरमैन अवध शर्मा, विधानसभा समन्वयक सोशल मीडिया नरेंद्र पूनिया, सीताराम मंडावरिया, पार्षद विक्रम सांवरिया, निर्मल नैनीवाल ,शौकीन गुर्जर, अमजद हुसैन, आसिफ खान, भवानी सिंह लोधा, तौसीफ अहमद, द्वारिका प्रसाद जांगिड़, चंद्रमोहन मीणा ,रवि शंकर सांखला, रमन खंडेलवाल सहित अन्य पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *