भरतपुर। विप्र फाउंडेशन की ओर से देशभर में संचालित भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण रथ-यात्रा के भरतपुर आगमन को लेकर विप्र फाउंडेशन जोन 1-डी के पदाधिकारियों की बैठक कृष्णा नगर स्थित फर्स्ट मॉल में विप्र फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रथयात्रा के प्रभारी सियाराम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में दौसा के जिला अध्यक्ष कैलाश तिवारी, बाल कल्याण बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर बतौर अतिथि मौजूद रहे।विप्र फाउंडेशन जोन 1- डी के अंतर्गत आने वाले भरतपुर, धौलपुर, करौली, गंगापुर, दौसा, सवाई माधोपुर में होकर ये रथ यात्रा निकलेगी।बैठक में भरतपुर रथ यात्रा के रोड मैप व स्वागत केंद्र बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर ने बताया कि भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण रथयात्रा आगामी 22 दिसंबर को अलवर के खेड़ली से चलकर भरतपुर के नदबई में प्रवेश करेगी, उसके बाद डेहरामोड़ होते हुए भरतपुर पहुंचेगी जहां कई स्थानों पर रथ यात्रा का विधि विधान से पूजा/अर्चना के साथ स्वागत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य बाजारों के अलावा श्रीबांकेबिहारी, मंदिर गंगा मंदिर,लक्ष्मण मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों पर यात्रा पहुंचेगी जहां महाआरती और महापूजन कार्यक्रम आयोजित होंगे। रथयात्रा का स्वागत करने के लिए ब्राह्मण समाज के अलावा सर्व समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेश अध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्य्क्ष गंगाराम पाराशर, प्रदेश महामंत्री दयाचन्द पचौरी, शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्य्क्ष अनिल भारद्वाज, प्रदेश सचिव बृजभूषण पाराशर, नेत्रकमल मुदगल, दीपक लवानिया, हेमंत शर्मा, प्रवीण शर्मा आदि उपस्थित रहे।