दवा खरीदने के बहाने मेडिकल शॉप में घुसे नकाबपोश बदमाश, रुपए लूटे

बदमाश

जयपुर : कार सवार तीन बदमाशों ने मेडिकल शॉप में घुसकर संचालक पर पिस्टल तान दी। गल्ले में रखे रुपए लूटे और लात घूंसों से मारपीट कर भाग निकले। यह पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। इस संबंध में मेडिकल शॉप संचालक गौरव जसरा ने रविवार को करणी विहार थाने में केस दर्ज करवाया है। मानसरोवर में रहने वाले 44 वर्षीय गौरव ने रिपोर्ट में बताया है कि उनकी गांधी पथ पर वेस्ट सिल्वर क्राउन रोड पर विनायक मेडिकल्स के नाम से दुकान है।

रात 9 बजे बाद दुकान में घुसे

19 नवंबर को रात 9:15 बजे वह दुकान पर अकेले ही बैठे थे। तभी तीन युवक दुकान पर ग्राहक बनकर आए। बदमाशों ने चेहरे पर रुमाल बांध रखा था। इनमें एक बदमाश दुकान के अंदर घुस गया। उसके दो साथी बाहर खड़े रहे। उन्होंने गौरव से बात कर कोई दवा मांगी। वह दवा निकालने लगे तभी बदमाशों ने दवा की कीमत पूछने के बहाने बातों में लगा लिया।

1 1637471997

तभी बाहर खड़े दोनों बदमाश भी दुकान में घुसने लगे। संदेह होने पर पीड़ित गौरव जसरा ने उनको अंदर घुसने से रोका। तब एक नकाबपोश बदमाश ने गौरव जसरा पर बंदूक तान दी और रूपए मांगने लगा। फिर मारपीट करते हुए खींचकर दुकान से बाहर ले आए। वहां सड़क पर पटककर हाथापाई शुरु कर दी। पीछे से एक बदमाश ने दुकान के गल्ले में रखे करीब 20 हजार रुपए भी लूट लिए और कार से भाग निकले।

सीसीटीवी फुटेज में मारपीट के दौरान एक बदमाश कार से सरिया लेकर आते हुए भी नजर आ रहा है। केस की जांच सब-इंस्पेक्टर मंजू कुमारी को सौंपी गई है। पुलिस के मुताबिक वारदात में चार से पांच बदमाश शामिल थे। फुटेज के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *