लक्ष्मणगढ़: कस्बे में कबूतरियाँ कुआँ चौक पर आयोजित चार दिवसीय गोरबंद -2022 कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को युवाओं की ओर से बेहतरीन गींदड़ नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। नृत्य के दौरान बांसुरी की धुन पर नंगाड़े के साथ युवाओं की कदमताल व घुंघरू व डंडों के बेहतरीन संयोजन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। बांसुरी पर मनिंदर व मोहित मिश्र तथा गायन में सुभाष जांगिड़, योगेश जोशी, गणेश चौमाल, कुशल खरादी, मुरारी मिश्रा व रविन्द्र सोनी की जुगलबंदी ने देर रात्रि तक सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। लगातार तीन घंटे तक बेहतरीन नंगाडा वादन के लिए अश्विनी पारीक को अंतराष्ट्रीय वालीबॉल खिलाड़ी अशोक चोटिया व शेखावाटी रंगमंच घूमर की महिला शाखा की अध्यक्ष माया सैनी ने 1100 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इससे पहले प्रख्यात बांसुरी वादक विमल पारीक व चिरंजीलाल सैनी ने नंगाड़े पर वादन करके कार्यक्रम का आगाज किया।
सोसाइटी के सक्रिय सदस्य गुंजन जोशी, कमल तिवाड़ी, सत्यनारायण टेलर, जगदीश सैनी, गगन जोशी, मनीष मिश्रा, राहुल शर्मा, राघव नारनोलिया, अभिषेक चौमाल, आशु चौमाल, दीपक पांडेय, पंकज गोयनका, अभिषेक चौमाल, हिमांशु सैन, कमल मरोठवाला आदि ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुभाष जोशी, शिक्षाविद अमित शर्मा, माधव शर्मा, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश टेलर, सत्यनारायण सैनी, जयकांत भातरा, लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद के मंत्री निशांत गोयनका, इंदिराकान्त मिश्र, युवा व्यवसायी लक्ष्मीकांत चूड़ीवाला, नवीन शर्मा, प्रवासी व्यवसायी सुशील जोशी, राजकुमार जोशी, मंगल सैनी, कमलेश खेड़िया, सुशील पुजारी, प्रदीप चौमाल, ओमप्रकाश महरिया, व्यवसायी महेंद्र खेड़िया, ललित खेड़वाल, विनोद चिरानिया, शिक्षाविद हुकुमचंद कुमावत, अनिल वेदी, राजकुमार, चंद्रप्रकाश चेजारा, देवेंद्र तंवर, जयंत रींगसिया,सुभाष तमोली, सुनील टेलर, हरीश सैन, कमल चूड़ीवाला, कमल चौमाल सहित बड़ी तादाद में कला संस्कृति प्रेमी व गणमान्यजन उपस्थित थे।
यश पारीक, अनादि मिश्रा व मीनाक्षी सैनी बनी विजेता
इस मौके पर जूनियर व सीनियर वर्ग के साथ-साथ छात्राओं के लिए अलग-अलग गींदड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा व रवि जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में जहां यश पारीक, गौरव सेन व भविष्य चौमाल विजेता बने, वहीं सीनियर वर्ग में अनादि मिश्रा, पंडित अरविंद शर्मा व रवि शर्मा(गोलू) तथा छात्रा वर्ग में मीनाक्षी सैनी व अश्विनी पारीक ने खिताब अपने नाम किया। विजेता कलाकारों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अश्विनी पारीक व शशांक जोशी ने बताया कि बुधवार को भी गींदड़ प्रेमियों के लिए प्रतियोगिता रखी गयी है। शाम 8 बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम में विमल पारीक के निर्देशन पहले गींदड़ नृत्य की विशेष प्रस्तुति और उसके चंग नृत्य की रोमांचक प्रस्तुति भी रखी गयी है। इस दौरान सवा सौ किलो दूध से दूध महोत्सव का आयोजन भी रखा गया। आने वाले गींदड़ प्रेमियों व गणमान्यजनों को गर्म दूध भी दिया जाएगा।